CPU Input device है या Output device है?
CPU Input device है या Output device है? CPU का full form "Central Processing Unit" है। जैसा की नाम से पता चलता है Processing इसका अर्थ है Process करने वाला। किसी data को लेकर उस पर Process करने से लेकर result बनाना या output देने तक का कार्य CPU का है। इसीलिए यह एक Input और Output दोनो ही तरह का device है।