Posts

CPU Input device है या Output device है?

  CPU Input device है या Output device है? CPU का full form "Central Processing Unit" है।  जैसा की नाम से पता चलता है Processing इसका अर्थ है Process करने वाला। किसी data को लेकर उस पर Process करने से लेकर result बनाना या output देने तक का कार्य CPU का है। इसीलिए यह एक Input और Output दोनो ही तरह का device है।

Input and Output Devices- Difference, List FAQs

Image
Parts of Computer:  जैसे हमारे शरीस के अंग होते है वैसे ही Computer के भी कई अंग होते है जिन्हे हम Input और Output devices या IO devices भी कहते है |  चित्र द्वारा समझिये :- पहले हम बात करेंगे Input/Output devices के बारे में List द्वारा समझिये : List of Input and Output Devices:- Input Devices क्या  है ?   Computer को इनपुट देने में ये devices हमारी मदद करते है |  जैसे:- Text लिखने  के लिए keyboard की जरूररत होती है |  Output Devices क्या है? Computer से result या output लेने के लिए इन devices जरुरत होती है | जैसे:- Monitor की पर Result दिखाई देता है |

Computer kya hai?

Image
                    Computer  एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो किसी डाटा पर user के द्वारा दिए गए instructions पर कार्य करके किसी result के रूप में हमें लौटता है |  Computer भाषा में कहे तो किसी Input पर process करके Output देना Computer का काम है |  चित्र  द्वारा समझिये :-   Input :  Input यहाँ पर user द्वारा दिय गया data है जो किसी device के द्वारा दिया जाता है | यहाँ कई प्रकार के Input devices होते है | आगे हम Input devices के बारे में बात करेंगे |  Output : Computer द्वारा दिए गए रिजल्ट को Output कहा जाता है | यहाँ कई प्रकार के Output devices होते है | आगे हम बात करेंगे Output devices के बारे में |